ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

सेमरई व मैलानी में संचालित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ


लखीमपुर खीरी। जिले में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का निरीक्षण रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरई तथा बांकेगंज ब्लॉक के मैलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित स्वास्थ्य मेलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीपीएम अनिल यादव भी उपस्थित रहे।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने मेले में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, पंजीकरण व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मेलों में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से भी रोगियों का उपचार किया जा रहा था, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही स्थान पर बहुआयामी चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क जांच, परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराना है। इन मेलों के माध्यम से बुखार, सर्दी-खांसी, रक्तचाप, मधुमेह, त्वचा रोग सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की जाती है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों से शालीन व्यवहार रखते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ आम जनता तक पहुंच सके।

Post a Comment

0 Comments