लखीमपुर खीरी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस बैच 2025 के विद्यार्थियों का व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मीनाक्षी शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में और उप प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीगणन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. विकास तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर, द्वारा एमबीबीएस बैच 2025 के सभी विद्यार्थियों को महर्षि चरक शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से विद्यार्थियों ने चिकित्सा नैतिकता, मानवता एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. मृदुलेश कुमार यादव, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सोमेश बाजपेयी, डॉ. गीतिका मोहन एवं डॉ. अपर्णा दीक्षित सहित अन्य संकाय सदस्यों ने भी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण के महत्व तथा भविष्य में चिकित्सकीय दायित्वों के निर्वहन को लेकर महत्वपूर्ण बातों को जाना। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणादायक एवं अर्थपूर्ण संबोधन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र समाज सेवा से जुड़ा हुआ है और ऐसे में एक डॉक्टर के रूप में आपकी भूमिका बेहद अहम होने वाली है। भविष्य में आपको मानवता और नैतिकता के साथ आपके पास आने वाले हर मरीज का इलाज करना होगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भगवान का स्वरूप माना जाता है, ऐसे में हमारे कंधों पर जिम्मेदारी कहीं ज्यादा होती है तो इस बात का ध्यान सदैव रखने की आवश्यकता रहती है। जिससे लोग आप पर अधिक भरोसा कर सकें जो किसी के इलाज का पहला मूल मंत्र है।
0 Comments