लखीमपुर खीरी। 102/108 के एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए जनपद लखीमपुर में १ दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 19 दिसंबर से ANM ट्रेनिंग सेंटर सीएमओ ऑफिस मे शुरू हो गया। इस मंडल स्तरीय कार्यक्रम में 102/108 के पायलट को कुशल एवं सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में अवगत करना और कैसे अपनी कार्य कुशलता को और बेहतर करना। किस तरह वह एंबुलेंस की बेहतर देखभाल कर सके। कार्यशाला में तीन जनपद लखीमपुर, हरदोई और शाहजहांपुर जनपद के 102/108 के पायलट भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में आए चालकों को अपनी प्रवीणता को निखारने के संबंध में बताया जा रहा है और साथ में आपातकालीन स्थिति में कैसे मरीजों की जान को उचित उपचार कर बचाया जा सके। किस तरह एम्बुलेंस का response टाइम कम हो और मरीज को कम से कम समय में गोल्डन हावर में एंबुलेंस मिल जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में लखनऊ से आई ट्रेनर शैलेंद्र सिंह और पुनीत सिंह ने आए हुए प्रतिभागियों को सुरक्षित ड्राइविंग एवं वाहन की देखभाल के बारे में बताया। इसके अलावा पायलट को अपनी दक्षता को और ज्यादा बेहतर करने के सुझाव दिए। है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 102/108 के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कैलाश बिष्ट और अली अब्बास भी उपस्थिति थे।
0 Comments