ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

रात के समय सीएचसी बिजुआ पहुंचे सीएमओ, तीन महिला मरीज मिली भर्ती


लखीमपुर खीरी। देरशाम चिकित्सकीय सेवाओं का निरीक्षण करने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता गुरुवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ पहुंच गए, जहां पर तीन महिला मरीज इमरजेंसी में भर्ती मिली, उनका उपचार किया जा रहा था। मौजूद डॉ नसीमुद्दीन से उन्होंने महिलाओं के उपचार की जानकारी की। 

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता में जानकारी दी कि उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा देरशाम इमरजेंसी सेवाओं की दृष्टिगत सीएचसी बिजुआ का औचक निरीक्षण गुरुवार की रात करीब 7:00 बजे किया गया। उस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ नसीमुद्दीन सहित फार्मासिस्ट अशोक कुमार, स्टाफ नर्स वंदना, वार्ड बॉय मनीष चंद्र सहित अन्य ड्यूटी स्टाफ मौजूद मिला। इमरजेंसी में तीन महिला मरीज भर्ती मिलीं, उन्होंने मरीजों से मिल रही दवाओं ओर सेवाओं के बारे में पूंछा, उपचार पर सभी ने संतोष जाहिर किया। डिलीवरी रजिस्टर के अवलोकन पर पता चला कि बीते एक माह में 110 प्रसव कराए गए हैं। हर माह औसतन 100 से अधिक प्रसव संस्थागत रूप से कराए जा रहे हैं। जिन्हें शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ भी दिया गया है। उन्होंने जीएसवाई, जरनल वार्ड, लेबर रूम, ओटी सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई को लेकर संबंधित चिकित्सक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लेबर रूम व इमरजेंसी सेवा सहित प्रसव कक्ष की निरंतर साफ सफाई होती रहनी चाहिए, जिससे गर्भवती माताओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो। इसी के साथ ठंड के दृष्टिगत हीटर ब्लोअर आदि लगे हुए मिले।

Post a Comment

0 Comments