अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पनामा नहर पर कब्जा करने की धमकी के बाद राष्ट्रपति राउल मुलिनो ने बड़ा कदम उठाया है। राउल मुलिनो ने कहा कि वह चीन के बहुउद्देशीय बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव समझौते को रेन्यू नहीं करेंगे। मुलिनो ने अमेरिका के साथ नए निवेश पर काम करने के इच्छा जताई है। इनमें बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं। पनामा और चीन ने 2017 में BRI पर समझौता किया था।
अमेरिका के लिए क्यों जरूरी है पनामा नहर?
पनामा नहर बनाने के लिए अमेरिका ने कोलंबिया में 1903 में विद्रोह करवाया था। उस समय पनामा कोलंबिया का एक हिस्सा हुआ था करता था। विद्रोह व USA सैन्य समर्थन के बाद पनामा एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। फिर इस नहर का USA राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने 1903-1914 के निर्माण बीच करवाया। यह USA की सुरक्षा व आर्थिकी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इसके कारण USA के पूर्वी और पश्चिमी तटों के बीच की दूरी 12,875 KM घट जाती है।
0 Comments