ताजा समाचार

बीकानेर: पंजाब से दो गाड़ियों में बीकानेर पहुंचे, हथियारबंद बदमाशों ने किया शिकार, जांच जारी


✍️बीकानेर जिला के बज्जू-दंतौर बॉर्डर पर दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे शिकारियों ने चिंकारा हिरण को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शिकारी भाग निकले। पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा कर छह लोगों को पकड़ा है जो पंजाब के रहने वाले हैं। शनिवार को सायंकाल जीप और थार गाड़ी में सवार हथियारबंद लोग बज्जू-दंतौर के बॉर्डर एरिया में पहुंचे और वहां एक चिंकारा हिरण को गोली मारकर उसका शिकार किया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गाड़ियों में सवार शिकारियों ने मौके से गाड़ियां भगा लींमौके से मृत हिरण बरामद कर लिया गया।

 सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस तलाश में जुट गई। आखिरकार शिकारियों की एक गाड़ी बज्जू इलाके में दूसरी गाड़ी हदां क्षेत्र में पकड़ी गई। दोनों गाड़ियों में तीन-तीन लोग सवार थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए शिकारियों में पंजाब के मुक्तसर निवासी साहब कटारिया, हरजीत सिंह, घड़साना निवासी अर्शकमल गिल, घड़साना निवासी सुखजीत सिंह, गुरु कीरत सिंह और मुक्तसर मलोट निवासी स्नेहवीर सिंह जाटसिख हैं। इनसे 12 बोर बंदूक, .22 बोर राइफल और 103 कारतूस बरामद हुए हैं।

*पुलिस थाना-बज्जू:*
बज्जू थाने के आगे शिकार की घटना के विरोध में आक्रोश जताने पहुंचे ग्रामीण।

*दूसरे राज्यों से आकर कर रहे शिकार:*
जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया ने कहा कि घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेने और शिकारियों पर ठोस कार्यवाही नहीं करने से हौंसले बुलंद हो रहे हैं स्थानीय शिकारी ही नहीं, अब तो दूसरे राज्यों के बदमाश भी बीकानेर में आकर हिरणों को मारने लगे हैं।

*कैलाश सिंह सांदू, एसपी ग्रामीण:*
•पंजाब से आए बदमाशों ने बज्जू दंतोर बॉर्डर पर रोही में हिरण को गोली मारकर शिकार किया। पुलिस ने पीछा कर दो गाड़ियों में सवार पंजाब के शिकारियों को पकड़ा है। इस दौरान शिकायों ने कोलायत थाना पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।🔰


Post a Comment

0 Comments