ताजा समाचार

संभल हिंसा मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका: अदालत ने खारिज की 65 जमानत याचिका, 87 ने लगाई थी बेल की अर्जी


उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में कम-से-कम 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 75 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 17 आरोपित बेल के लिए कोर्ट गए थे। हालाँकि, कोर्ट ने 28 फरवरी को इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके एक दिन पहले अदालत ने 18 आरोपितों की याचिका खारिज की थी।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) हरि ओम प्रकाश सैनी ने बताया इस मामले में अब तक 87 याचिका दाखिल की गई है, जिनमें से 65 जमानत याचिकाएँ खारिज हो चुकी हैं। बाकी याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। सैनी ने कहा, “हमने कोर्ट में दलील दी है कि घटना में चार निर्दोष लोगों की जान गई है। आरोपितों ने पुलिसकर्मियों की हत्या करने की नीयत से गोलीबारी और पथराव किया।”

Post a Comment

0 Comments