1. वर्ष 2011 में GRP खीरी जनपद खीरी पर *अभि0 सराफत उर्फ राजू सलावत निवासी माही ग्राम नवदिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत* के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद होने पर मु0अ0सं0 167/2011 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट GRP खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ASJ-6 खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 04.03.2025 को अभि0 *सराफत* उपरोक्त को *02 माह 03 दिवस के कठोर कारावास व 5000/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
2. वर्ष 2003 में थाना *को0सदर* जनपद खीरी पर *अभि0 1. छेदू पुत्र मथुरा रैदास निवासी चुखल थाना को0सदर* के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद होने पर मु0अ0सं0 251/2003 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना को0सदर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय CJM-खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 04.03.2025 को अभि0 *छेदू* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 2000/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
3. वर्ष 2000 में थाना *को0सदर* जनपद खीरी पर *अभि0 1. समीउल्ला पुत्र जाफर निवासी जुग्नुपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी* के द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर मु0अ0सं0 883/2000 धारा 379/411 भादवि थाना को0सदर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय CJM-खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 04.03.2025 को अभि0 *समीउल्ला* उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
4. वर्ष 2002 में थाना *को0सदर* जनपद खीरी पर *अभि0गण 1. मोहन सेठ पुत्र लल्लूराम निवासी मो0 थरवरगंज थाना को0सदर 2. प्रहलाद पुरी पुत्र विश्वनाथ निवासी नई बस्ती वाजपेई कालोनी थाना को0सदर जनपद खीरी* के द्वारा चोरी की घटना कारित करने पर मु0अ0सं0 988/2002 धारा 379 भादवि थाना को0सदर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय CJM-खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 04.03.2025 को अभि0गण उपरोक्त को *जेल मे बितायी गयी अवधि के कारावास व 500/- रू के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
0 Comments