ताजा समाचार

आठ मार्च को होगा "राष्ट्रीय लोक अदालत" का आयोजन


लखीमपुर खीरी 04 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माऊज बिन आसिम के निर्देश पर 08 मार्च,  द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के उद्देश्य से मंगलवार को नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विधिक प्राधिकरण के प्रभारी सचिव योगेश कुमार यादव द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारी सीनियर डिवीजन संवर्ग एवं जूनियर डिवीजन संवर्ग की बैठक की गयी। निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करे और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये।

Post a Comment

0 Comments