पुलिस लाइन लखीमपुर खीरी में सड़क सुरक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के अंतर्गत यातायात जागरूकता माह नवंबर 2025 समारोह का आयोजन बहुत ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), श्री पवन गौतम के नेतृत्व में हुआ, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर, श्री विवेक तिवारी, पीटीओ डॉ. कौशलेंद्र, टीएसआई सचिन गंगवार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी(, श्री पवन गौतम एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर, श्री विवेक तिवारी द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई । जिसके पश्चात पुलिस लाइन खीरी से अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात सुरक्षा रैली एवं प्रचार वाहन को रवाना किया गया और नागरिकों को सडको पर सुरक्षित रुप से चलने की प्रेरणा दी ।
उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर व्यक्ति का सजग और जिम्मेदार रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा —
🔺“नशे की हालत में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, और मोबाइल फोन का इस्तेमाल वाहन चलाते समय कदापि न करें।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि—
🔺 “18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करें, वाहन में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाएं, और प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें।”
अधिकारियों ने जागरूकता के माध्यम से यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि यातायात माह के दौरान जिलेभर में जन-जागरूकता रैलियां, पोस्टर अभियान, हेलमेट-सीट बेल्ट जांच और सड़कों पर विशेष चौकसी अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में छात्रों ने “सड़क के चार सबसे बड़े दुश्मन—नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार” पर आधारित नारे लगाए और जनसंदेश प्रसारित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
0 Comments