1. वर्ष 2014 में थाना *पलिया* जनपद खीरी पर *विनोद कुमार निषाद पुत्र वेदराम नि0 टापर पुरवा थाना पलिया जनपद खीरी* के द्वारा वादी के नाबालिग भाई के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण कर उसकी हत्या कर देने पर मु0अ0सं0 139/14 धारा 201/302/377 भादवि व 5एम/6 पॉक्सो एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय विशेष पॉक्सो एक्ट खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 22.12.2025 को अभि0 *विनोद* उपरोक्त को आजीवन कारावास व 1,35,000 रू0/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सजा कराने मे विशेष योगदान लोक अभियोजक *श्री बृजेश कुमार पाण्डेय* व न्या0 पैरोकार *का0 मनोज कुमार* का रहा।
0 Comments