पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मैगलगंज के नेतृत्व में आज दिनांक 21.12.2025 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 479/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व 495/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म एक्ट में वांछित 02 नफर अभियुक्तों 1.फिरोज पुत्र पुतान निवासी मीर सराय कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई 2.कलीम पुत्र नसीम निवासी कोटकला कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के पास से मु0अ0सं0 479/2025 से संबंधित भैंस चोरी के कुल 1800/- रुपये व मु0अ0सं0 495/2025 से संबंधित चोरी गयी दो भैंसे व एक अदद अवैध तमंचा तथा घटना मे प्रयुक्त पिकअप संख्या UP30 CT 8578 बरामद की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 13.12.2025 को वादी मुकदमा श्री रामप्रकाश पुत्र जानकी प्रसाद नि0ग्राम डण्डौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 02.12.2025 को इनकी एक भैंस चोरी हो गयी तलाश करने पर नही मिलने पर अभियोग मु0अ0सं0 479/2025 धारा 303(2) बीएनएस विरुद्द अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 20.12.2025 को वादी श्री जितेन्द्र सिंह पुत्र लालजीत सिंह नि0ग्राम नकारा थाना मैगलगंज जनपद खीरी द्वारा सूचना दी गयी कि गत रात्रि दिनांक 19/20.12.2025 को इनकी दो भैसों को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 495/2025 धारा 303(2) बीएनएसविरुध्द अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया जिसके क्रम में आज दिनांक 21.12.2025 की रात्रि को दो अभियुक्त गणों को मुखबिर की सूचना पर पिकअप संख्या UP30CT8578मे मु0अ0सं0 495/2025 से संबंधित चोरी गयी दोनो भैसे बरामद की गयी तथा अभियुक्त गण 01.फिरोज पुत्र पुतान उम्र करीब 35 वर्ष नि0 मीर सराय कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई,02.कलीम पुत्र नसीम उम्र करीब 30 वर्ष नि0 कोटकला कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोईको गिरफ्तार किया गया एवं एक अभियुक्त जो पिकअप मे पीछे बैठा था कुद कर भाग गया जिसका नामनिजाम पुत्र पुतान नि0 मीरसराय कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई है । गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज के पास से मु0अ0सं0 479/2025 से संबंधित 1000 रुपये तथा अभियुक्त कलीम के पास से 800 रुपये बरामद किये गये तथा अभियुक्त फिरोज के पास से एक अदद 12 बोर तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर अभियुक्त गणों द्वारा अपना जुर्म इकबाल किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 479/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 495/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म एक्टकी बढोत्तरी की गयी अभियुक्त के विरुध्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.फिरोज पुत्र पुतान निवासी मीर सराय कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई
2.कलीम पुत्र नसीम निवासी कोटकला कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई
*बरामदगी का विवरण*
1.अभियुक्त फिरोज के पास से मु0अ0सं0 479/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित 1000 रुपये बरामद
2.अभियुक्त कलीम के पास से मु0अ0सं0 479/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित 800 रुपये बरामद
3.गिरफ्तार दोनो अभियुक्त गणों के कब्जे से मु0अ0सं0 495/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिकअप UP30 CT8578 व 02 अदद भैंस व अभियुक्त फिरोज के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी थाना मैगलगंज जनपद खीरी
2.उ0नि0 श्री दीनानाथ थाना मैगलगंज जनपद खीरी
3.उ0नि0 श्री राजपाल सिंह थाना मैगलगंज जनपद खीरी
4.का0 लोकेन्द्र कुमार थाना मैगलगंज जनपद खीरी
5.का0 विवेक वर्मा थाना मैगलगंज जनपद खीरी
6.का0 विश्वामित्र थाना मैगलगंज जनपद खीरी
7.का0 इन्द्रेश कुमार थाना मैगलगंज जनपद खीरी
0 Comments